तू भगवान से बढ़ कर माँ, तेरा प्यार भुलाया जाए न मैं सौ जन्म भी उतारूं, तेरा कर्ज़ चुकाया जाए न
1,
तुमनें मुझको जन्म दिया माँ, सीने लगा कर पाला है उंगली पकड़ के चलना सिखाया, गिरते हुए को संभाला है है प्यार जो तुम से पाया, किसी और से पाया जाए न तू भगवान से बढ़ कर माँ, तेरा प्यार भुलाया जाए न 2,
तेरे सदके मैनें देखा, दुनियाँ का ये मेला है
मेरे लिए हे माई तुमनें, जाने क्या क्या झेला है माँ तेरे जैसा किसी से, ख़ुद को लुटाया जाए न तू भगवान से बढ़ कर माँ, तेरा प्यार भुलाया जाए न
3,
न ही माँ तुम छुट्टी लेती, न रुकती न थकती हो मेरे जाने से आने तक रस्ता मेरा तकती हो माँ तुमसे बढ़के किसी से, ये प्यार निभाया जाए न तू भगवान से बढ़ कर माँ, तेरा प्यार भुलाया जाए न
4,
कोई मुझ पे कष्ट जो आये, दर्द तुम्हें माँ होता है रोती हैं जब आंखें मेरी, दिल माँ तुम्हारा रोता है ये ममता को माँ तेरी, किसी से मिलाया जाए न तू भगवान से बढ़ कर माँ, तेरा प्यार भुलाया जाए न
5,
माँ से बढ़कर बच्चों की तो, कदर कोई भी जाने न दुखों का माँ साया सागर, पास भी देती आने न मैं तेरी शरण में रख दूँ, फिर सर ये उठाया जाए न तू भगवान से बढ़ कर माँ, तेरा प्यार भुलाया जाए न
WhatsApp us